Rajasthan Yoga Instructor Recruitment 2024

Rajasthan yoga instructor recruitment 2024 Notification आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत राजस्थान राज्य के आयुष विभागान्तर्गत संचालित कुल 1019 (1000 आयुर्वेद एवं 19 होम्योपैचिक) चिकित्सालय औषधालयों को आयुष हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्र को रूप में चयनित किया गया है (जिसकी सूची विभागीय वेवसाईट पर उपलब्ध है) योजना के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक आयुष हैल्थ एवं पैलनेस केन्द्र पर एक योग प्रशिक्षक (पुरुष) एक योग प्रशिक्षक (महिला) को नियुक्त किया जाना है। यह पद पूर्णतया पार्ट टाइम, अस्थाई, मानदेय आधारित एवं स्वैच्छिक सेवा के आधार पर एक वर्ष के लिये अथवा योजना लागू रहने तक मान्य है। इस पद हेतु इच्छुक पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से दिनांक 20 फरवरी 2024 तक ऑफ लाईन आवेदन पत्र आमत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र निदेशालय आयुर्वेद विभाग की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है अथवा संबंधित जिले के उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग कार्यालय से व्यक्तिश प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र पूरा सही भरकर संबंधित जिले के उपनिदेशक कार्यालय में अन्तिम तिथि तक कार्यालय समय में डाक द्वारा अथवा व्यक्तिशः  प्रस्तुत किया जा सकता है।चयन हेतु आवेदन पत्र शैक्षणिक योग्यता, निवास आयु पात्रता मानदेय आदि की विस्तुत जानकारी निचे दी गई है  Rajasthan yoga instructor recruitment 2024 notification ,Rajasthan yoga instructor recruitment 2024 notification apply,yoga teacher vacancy in rajasthan 2024 in hindi,yoga teacher vacancy 2024, government yoga teacher vacancy, yoga teacher vacancy rajasthan, awhc yoga instructor vacancy,

Join Telegram
Rajasthan yoga teacher vacancy.Rajasthan yoga instructor salary,Rajasthan yoga instructor qualification,Rajasthan yoga instructor eligibility,

 

Rajasthan yoga instructor Vacancy 2023 Notification

रोजगार की तलास रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है Rajasthan yoga instructor Recruitment 2024  भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चूका है |  Rajasthan yoga instructo के 2038 पदों पर भर्ती की जाएगी Rajasthan yoga instructo पद हेतु इच्छुक पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से दिनांक 20 फरवरी 2024 तक ऑफ लाईन आवेदन पत्र आमत्रित किये गए है। आवेदन पत्र निदेशालय आयुर्वेद विभाग की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है अथवा संबंधित जिले के उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग कार्यालय से व्यक्तिश प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र पूरा सही भरकर संबंधित जिले के उपनिदेशक कार्यालय में अन्तिम तिथि तक कार्यालय समय में डाक द्वारा अथवा व्यक्तिशः  प्रस्तुत किया जा सकता है

Rajasthan Yoga Instructor Vacancy 2024 Overview

Recruitment  Rajasthan Govt Ayurved 
Post Name yoga instructor
Vacancies 2038
Job Location Rajasthan
Age 21 to 40 Years
Application Form Last Date 20 Feb 2024
Mode of Apply Offline
Post Category Rajasthan Yoga Instructor
Official Website ayurved.rajasthan.gov.in

 

Rajasthan Yoga Instructor Recruitment 2024 Vacancy Details

Rajasthan Yoga Instructor रिक्त पदों की गणना करने के Rajasthan yoga instructo के 2038 पदों पर भर्ती की  सहमति प्रदान कर दी है योजना के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक आयुष हैल्थ एवं पैलनेस केन्द्र पर एक योग प्रशिक्षक (पुरुष) एक योग प्रशिक्षक (महिला) को नियुक्त किया जाना है। यह पद पूर्णतया पार्ट टाइम, अस्थाई, मानदेय आधारित एवं स्वैच्छिक सेवा के आधार पर एक वर्ष के लिये अथवा योजना लागू रहने तक मान्य है

Join Telegram

Rajasthan Yoga Instructor Bharti Required Documents

 

  • पहचान का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र राशन कार्ड) कोई दो संलग्न करें।
  •  मूल निवास प्रमाण-पत्र (सक्ष्म अधिकारी द्वारा प्रदत्त)
  •  जन्म तिथि प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण-पत्र) सैकण्ड्री (माध्यमिक) की अंक तालिका/प्रमाण-पत्र
  • सीनियर हायर सेकण्ड्री (उच्च माध्यमिक) की अंक तालिका/प्रमाण-पत्र
  • योग विषय में प्राप्त डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स की अंक तालिका
  • योग विषय में प्राप्त डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स का प्रमाण-पत्र
  • दो राजपत्रित अधिकारियों द्वारा चरित्र प्रमाण-पत्र

Rajasthan Yoga Instructor Education Qualification

शैक्षणिक योग्यता:- विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त निम्न शैक्षणिक योग्यता धारी अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होगे।

  •  Bachelor of Naturopathy & Yoga Science (BNYS) Or
  •  MA/Mse in Yoga Or
  •  Bse in yoga/BA in yoga/ Graduation in yoga or
  •  PG/UG Diploma in Yogaor
  •  Diploma in Ayush Nursing & Pharmacy
  • Certificate (Minimum Six Month) in Yoga Science with Minimum Higher Secondary

Rajasthan Yoga Instructor Bharti 2024 Age Limit

Rajasthan Yoga Instructor  मैं आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए आयु की गणना 01.01.2005 से की जाएगी. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी.

Rajasthan yoga instructor salary

Rajasthan Yoga Instructor योजना की गाईडलाईन के अनुसार योग प्रशिक्षक (पुरुष) को प्रतिमाह 32 घण्टे x 250/- रूपये प्रति घण्टे की दर से अधिकतम 8000/- रूपये प्रतिमाह तथा योग प्रशिक्षक (महिला) को प्रतिमाह 20 घण्टे x260/- रूपये प्रति घण्टे की दर से अधिकतम 5000/- रूपये प्रतिमाह मानदेय देय होगा।

How To Apply Rajasthan Rajasthan yoga instructor 2024

आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र (HWC) पर योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) (पुरुष/महिला) पूर्णतया पार्ट-टाइम, अस्थाई, मानदेय आधारित एवं स्वैच्छिक सेवा के पद हेतु आवेदन पत्र भरने के सामान्य दिशा-निर्देश

राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत राज्य वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2022-23 के तहत कुल 1019 (1000 आयुर्वेद एवं 19 होम्योपैथिक) चिकित्सालयों / औषधालयों को आयुष हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर्स के रूप में विकसित किया जाना है। योजना की गाईड लाईन के अनुसार योग गतिविधियों के संचालन हेतु नवीन स्वीकृत AHWC केन्द्रों पर भर्ती हेतु एक योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) पुरूष एवं एक योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) महिला को पार्ट टाईम अस्थाई, मानदेय आधारित स्वैच्छिक सेवा के आधार पर लगाया जाना है। इस हेतु जिस पंचायत समिति में आयुष हेल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र (HWC) स्थित है उस पंचायत समिति के स्थाई निवासी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेगें। जिसके सामान्य दिशा-निर्देश निम्नानुसार है-

(क) योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) (पुरुष/महिला) के पद पूर्णतया पार्ट टाईग एवं मानदेय आधारित सेवा प्रकृति के है तथा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार से राष्ट्रीय आयुष मिशन, के तहत प्राप्त अनुदान के अध्यधीन रहेगे। अनुदान प्राप्त नहीं होने की स्थिति में योग प्रशिक्षकों की सेवाएँ स्वतः ही समाप्त समझी जाएंगी। एक वर्ष की अवधि अथवा अनुदान प्राप्त होने (जो भी पहले हो) तक के लिए ही सेवाएं ली जावेगी।

(ख) जिस नगर निगम नगर परिषद, नगर पालिका में आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र (HWC) स्थित है उस नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका के स्थाई निवासी ही आवेदन करने के पात्र होंगे।

(ग) एक अभ्यर्थी द्वारा अपनी पंचायत समिति में स्थित एक से अधिक आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र (AHWC) के लिए भी आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

(घ) आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं प्रस्तुत करने का तरीका।

1. निदेशालय आयुर्वेद विभाग अजमेर की वेवसाईट https://ayurved.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जाकर अथवा संबंधित जिला उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग के कार्यालय से आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

2. आवेदक द्वारा स्पष्ट एवं साफ शब्दों में भरे गये आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्नकर उससे संबंधित जिले के जिला उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग के कार्यालय में व्यक्तिशः अथवा रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट / साधारण डाक के माध्यम से आवेदन की अंन्तिम दिनांक तक कार्यालय समय में जमा करवाये जा सकेगे।

3. आवेदन की अन्तिम दिनांक को कार्यालय समय के पश्वात् रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट / साधारण डाक से अथवा व्यक्तिशः  आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Rajasthan Yoga Instructor Recruitment 2024 Important Link

 

Rajasthan Yoga Instructor Recruitment 2024 Notification PDF Click Here
Official Website Click Here

Rajasthan Yoga Instructor की भर्ती कब आएगी 2024 

Rajasthan yoga instructor Bharti 2024 के आवेदन शुरू हो चुके हैं आवेदन से संबंधित संपूर्ण जानकारी ऊपर बताई हुई है

What is the Qualification for Rajasthan Yoga Instructor in Rajasthan?

विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त निम्न शैक्षणिक योग्यता धारी अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होगे।
 Bachelor of Naturopathy & Yoga Science (BNYS) Or MA/Mse in Yoga Or Bse in yoga/BA in yoga/ Graduation in yoga or PG/UG Diploma in Yoga or Diploma in Ayush Nursing & Pharmacy Certificate (Minimum Six Month) in Yoga Science with Minimum Higher Secondary

What is the salary of Yoga Instructor RPSC

योग प्रशिक्षक (पुरुष) को प्रतिमाह 32 घण्टे x 250/- रूपये प्रति घण्टे की दर से अधिकतम 8000/- रूपये प्रतिमाह तथा योग प्रशिक्षक (महिला) को प्रतिमाह 20 घण्टे x260/- रूपये प्रति घण्टे की दर से अधिकतम 5000/- रूपये प्रतिमाह मानदेय देय होगा।

5/5 - (1 vote)
Share To Help
Join Telegram

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *