राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा द्वारा राज्य में संचालित विद्यालय/महाविद्यालय स्तरीय राजकीय व अनुदानित छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के लिये प्रवेश हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजकीय अनुदानित छात्रावासों व आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मई से प्रारम्भ किए जा रहे हैं, इच्छुक व् योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन SSO पर पर नवीन प्रवेश पोर्टल SJMS के माध्यम से भर सकते है , जिसके लिए छात्र अधिकतम तीन छात्रावासों का चयन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है , आवेदन करने की अन्तिम तिथि 27 जुलाई है। इच्छुक व् योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वय के सिस्टम ईमित्र कीओस्क के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते है। छात्रावास व आवासीय विद्यालय एवं अन्य सामान्य दिशानिर्देश का विस्तृत विवरण विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है Rajasthan hostel admission form 2023 24 pdf,Rajasthan hostel admission form 2023 24 online,Rajasthan hostel admission form 2023 24 last date,Rajasthan hostel admission form 2023 24 download,Rajasthan hostel admission form 2023 24 date,Rajasthan hostel admission form 2023 24 apply online,Government hostel admission form online 2023-24, Government hostel admission form pdf,
Rajasthan Hostel Admission Form Application process
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय\ महाविद्यालय स्तरीय राजकीय अनुदानित छात्रावासों आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया निम्नानुसार रहेगी
- विभागीय छात्रावास में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र SSO. RAJASTHAN. GOV. IN प्रवीण प्रवेश पोर्टल SJMS के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे
- एक विद्यार्थी आवेदन पत्र में अधिकतम 3 छात्रावासों\ आवासीय विद्यालयों का चयन ऑनलाइन कर सकेगा
- पूर्व में प्रवेश चित्रण विद्यार्थी जो ईश्वर छात्रावास में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें भी नवीन प्रवेश पोर्टल पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा
Rajasthan Hostel Admission Eligibility For Admission
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों\ महाविद्यालयों राजकीय अनुदानित छात्रावास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्रता
- राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है
- आवासीय विद्यालय विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रवेश दे है
- विद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावासों में स्वीकृति क्षमता के अनुसार किस स्थान रिक्त रहने पर महाविद्यालय स्तरीय छात्राओं को प्राथमिकता दी जावेगी इसके पश्चात भी स्थान रिक्त रहने पर है JEE,NEET,CLAT,RAS,IAS प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु कोचिंग संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को सम्यंग दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने पर एक सत्र के लिए प्रवेश दिया जा सकेगा
- महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावासों में स्वीकृत क्षमता के अनुरूप स्थान रिक्त रहने पर है JEE,NEET,CLAT,RAS,IAS प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु कोचिंग संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को सम्यंग दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने पर एक सत्र के लिए प्रवेश दिया जा सकेगा
- छात्र छात्रा का चरित्र प्रमाण पत्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक\प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित होना आवश्यक है
- छात्रावास प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता संबंधित वर्ग के बीपीएल परिवार के छात्र छात्राओं को दी जाएगी
- प्रवेश हेतु गत कक्षा में 40% अंक अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ही प्रवेश दिया जाएगा
- छात्र छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं हो जिन छात्र-छात्राओं के माता-पिता राज्य सरकार के कर्मचारी हैं एवं लेवल 11 तक अधिकतम ₹800000 वार्षिक वेतन प्राप्त करें विभागीय छात्रावासों आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्र होंगे
Rajasthan Hostel Admission Documents Required for Admission
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों\ महाविद्यालयों राजकीय अनुदानित छात्रावास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज
- ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर आवेदन पत्र जन आधार कार्ड के माध्यम से लिए जाएंगे जन आधार पोर्टल पर उपलब्ध आवेदक की सूचना को प्रमाणिक माना जाएगा
- आवेदन पत्र हेतु वांछित दस्तावेज यथा आधार, विवरण बैंक विवरण, जाति प्रमाण पत्र ,मूल निवास प्रमाण पत्र ,आय का घोषणा पत्र, आय विवरण, विशेष श्रेणी अंतर्गत पिता माता का मृत्यु प्रमाण पत्र, विशेष योग्यजन का विवरण, बीपीएल, स्टेट बीपीएल अंतोदय योजना का विवरण, अन्य आवश्यक दस्तावेजों की और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक देखें
Determination of priority number for admission in hostel and residential school
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों\ महाविद्यालयों राजकीय अनुदानित छात्रावास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज
- पूर्व से आवास हेतु छात्र छात्रा
- कोरोना वैश्विक महामारी से अनाथ\ विधवा की पुत्र पुत्री
- अनाथ छात्र छात्रा
- विधवा\ परित्याग स्वयं
- विशेष योग्यजन स्वयं
- विधवा परित्यक्ता के छात्र छात्रा
- विशेष योग्यजन के परिवार के बच्चे
- बीपीएल परिवार के छात्र छात्रा
- ₹800000 वार्षिक आय सीमा वाले परिवार एवं लेवल 11 अधिकतम ₹800000 वार्षिक वेतन भोगी राज्य सरकार के कर्मचारी के पुत्र पुत्री
How To Apply Rajasthan hostel admission form 2023 24
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों अथवा महाविद्यालय तरीके राजकीय अनुदानित छात्रावास आवासीय विद्यालय में वर्ष 2023 के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई हुई है अभी इच्छुक अभ्यार्थी नीचे बताइए स्टेट को खोलो करें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
- ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले एसएसओ पर लॉगिन कर लेना है
- SSO पर लॉगइन करने के पश्चात से sjms पोर्टल को ओपन कर लेना है
- इसके पश्चात पूछी गई समझते जानकारी ध्यान पूर्वक बनी है आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं
- इसके पश्चात आवेदन फॉर्म को सबमिट करें प्रिंट आउट निकाल ले
Rajasthan Hostel Admission Important Link & Date
Rajasthan hostel admission online application Start | 23-05-2023 |
Rajasthan hostel admission form 2023 24 last date
|
27-07-2023 |
Rajasthan hostel admission form 2023 24 apply online
|
Click Here |
प्रवेश के लिए प्रथम वरीयता सूची | 26-06-2023 |
प्रवेश के लिए दूसरी वरीयता सूची | 10-07-2023 |
प्रवेश के लिए तीसरी वरीयता सूची | 28-07-2023 |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Share To Help